November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

देश को नशामुक्त बनाने के लिए हम देंगे हरसंभव योगदान

हमीरपुर 12 अगस्त। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को जिला हमीरपुर में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों, अन्य संस्थानों और सभी कार्यालयों में नशामुक्ति की शपथ ली गई। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने देश को नशामुक्त बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हरसंभव योगदान देने तथा इस बदलाव की शुरुआत स्वयं से करने का संकल्प लिया। जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों के अलावा सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी पंचायतीराज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों ने भी नशा मुक्त भारत अभियान में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी बहुत जरूरी है। विशेषकर, युवाओं को इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना चाहिए। तभी हम नशे की समस्या का उन्मूलन करके मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उपायुक्त ने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, रैलियां, पौधारोपण, खेलकूद, मैराथन और अन्य गतिविधियां आयोजित करने की अपील भी की, ताकि नशामुक्ति का संदेश हर बच्चे एवं युवा तक पहुुंच सके।