हमीरपुर 15 फरवरी। विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 18 और 19 फरवरी को नादौन के विद्युत सब स्टेशन में उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 11केवी फीडर धनेटा, सिल्ह, मझीण और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि 11केवी फीडर नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
डीएवी भड़ोली स्कूल के एएनओ अमित कपूर धर्मशाला में 5 हि.प्र. (स्वतंत्र) कंपनी एनसीसी पिपिंग सेरेमनी और सम्मान समारोह में किए सम्मानित
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित