शाहतलाई: नगर पंचायत तलाई के पूर्व अध्यक्ष पवन कौशल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर बाबा बालक नाथ की तपोस्थली नगर पंचायत तलाई कस्बे में उप- तहसील बहाल करने के लिए मांग उठाई है। इन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि उप-तहसील कार्यालय नायब तहसीलदार होने से बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास तलाई को मंदिर अधिकारी व नगर पंचायत सचिव के पद को भी एक ही अधिकारी कार्यभार देख सकता है । जिससे आमजन को सुविधा के साथ-साथ राजस्व का भी लाखों रुपए बचत रहेगी। इन्होंने कहां नगर पंचायत सचिव का पद भी अगर नायब तहसीलदार ही देख लेता है तो लगभग 8 से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष राजस्व राशि जो बचेगी जनता की सुविधा के लिए कस्बे में खर्च हो सकती है ।
क्योंकि पहले ही नगर पंचायत की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ना ही कोई आय का स्थाई साधन है। कौशल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है नायब तहसीलदार होने से मंदिर न्यास तलाई को मंदिर अधिकारी के पद की भी देखरेख तहसीलदार ही कर सकेंगे । जिससे मंदिर न्यास की व्यवस्थाओं में यहां पर स्थाई तौर पर अधिकारी होने से बहुत ही लाभ रहेगा। साथ ही में लाखों की तादाद में प्रतिवर्ष आने वाले बाहरी राज्यों और हिमाचल के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपयुक्त अधिकारी मिलने से मंदिर व्यवस्थाओं के साथ-साथ कस्बे की बेहतीर के लिए उचित रहेगा।
इन्होंने कहा कस्बे के साथ 10 पंचायतों के हजारों लोगों को बहुत ही सुविधा रहेगी। जिससे आमजन को कस्बे में उप तहसील होने से जहां आर्थिक लाभ मिलेगा वही समय की बचत के साथ-साथ 25 किलोमीटर दूर स्थित तहसील से जाने से राहत मिलेगी।
इन्होंने अपनी मांग में कहा है कि आम जन की सुविधा को देखते हुए नगर पंचायत तलाई क्षेत्र में उप-तहसील का दर्जा शीघ्र ही बहाल कर विधिवत शुरू करने की बात कही है।
More Stories
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री
हमीरपुर में 12 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित
हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव