November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नरोला गला के समीप भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के स्थाई समाधान में लिया जाए विशेषज्ञ परामर्श — कुलदीप सिंह पठानिया

चंबा,(चुवाड़ी) 17 अगस्त: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि लाहडू -तुनूहट्टी- चंबा संपर्क सड़क मार्ग में नरोला गला के समीप भारी भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के स्थाई समाधान को लेकर तकनीकी विशेषज्ञ परामर्श के बाद लोक निर्माण विभाग कार्य शुरू करें ।विधानसभा अध्यक्ष आज उपमंडल भटियात के तहत भारी बारिश के कारण आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के प्रवास के दौरान नरोला गला बुर्ज में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए ।साथ में उन्होंने विगत वर्षों से लंबित हवारड़ी पुल के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यो को भी जल्द शुरू करने को कहा।उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण कार्यों पर लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी ।कुलदीप सिंह पठानिया ने लाहडू -तुनूहट्टी- चंबा संपर्क सड़क मार्ग पर आवश्यक वस्तुओं की अपूर्ति में लगे भारी वाहनों को नियमित अंतराल के भीतर परिचालन शुरू करने के भी निर्देश दिए ।आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों के साथ है।उन्होंने खंड विकास अधिकारी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत एक लाख रुपए तक कि राशि के कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने को कहा ।कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान ग्राम पंचायत लाहडू के लहेड- परवाट में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा खंड विकास अधिकारी को ग्रामीण रास्ते के पुनः निर्माण को जल्द शुरू करने को कहा । उन्होंने नरोला गला बुर्ज के आसपास के क्षेत्रों में आज शाम तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था शुरू करने को लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ।उन्होंने इस दौरान त्रिमथ वार्ड नंबर 3,नरोला गला बुर्ज , लहेड- परवाट, लाहडु पुल, कुम्हार गला का प्रवास कर आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त 5 घरों व एक आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को 55 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।गत दिनों कमल खड्ड में बहे स्थानीय युवक के परिजनों से मिलकर विधानसभा अध्यक्ष ने सांत्वना व्यक्त की । उन्होंने मृतक युवक की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । उन्होंने इस दौरान प्रभावित परिवार को एक लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की ।इस दौरान सदस्य निदेशक मंडल हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक राम सिंह चम्बियाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाड़क, ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, तहसीलदार सुमन धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।