बिलासपुर 20 जून,2023: नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत एक पहल वेलफेयर संस्था ने करवाया प्राथमिक विद्यालय कनफारा में सेमिनार।नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत आज एक पहल वेलफेयर संस्था ने प्राथमिक विद्यालय कंफारा में पांचवी क्लास की विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक सेमिनार किया । जिसमें एक पहल वेलफेयर संस्था के जिला अध्यक्ष चैधरी रतन सिंह व उपाध्यक्ष लेख राम विशेष तौर शामिल शामिल हुए। चैधरी रतन सिंह ने कहा नशा एक ऐसी बीमारी है जिस को जड़ से खत्म करना हमारा धर्म है ।
अगर इस बीमारी को जड़ से खत्म नहीं किया गया तो यह हमारे समाज को और हमारे देश को दीमक की तरह खा जाऐगी। उन्होंने बच्चों को समझाया कि बच्चे घर बाहर किसी भी लालच में ना आए और मां बाप के साथ सच बोलें और उनको अपना दोस्त समझें। उन्होंने मां बाप को भी नसीहत देते हुऐ कहा वह भी बच्चों के साथ दोस्ताना रवैया रखे ताकि बच्चा आपको हर बात बता सके।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान