March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

नादौन में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” समारोह का आयोजन किया

आज दिनांक 25-01-2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नागरिकों की मजबूत लोकतन्त्र प्रणाली में भागीदारी वढाने हेतू सयुक्त कार्यालय भवन नादौन में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नादौन ने वतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। समारोह में श्री मोहिन्द्र सिहं निर्वाचन कानूनगौ एवम मतदान केन्द्र 12-नादौन-1, 13- नादौन-2, 14-नगरडा, 15- नादौन-3, व 16-बेला-1, 17-बेला-2 के बूथ लेवल अधिकारी व निर्वाचन स्टाफ उपस्थित रहा । समारोह में श्रीमति अनुजा शर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) समारोह में नए मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा निष्पक्ष व विना किसी प्रलोभन के वोट देने की शपथ दिलाई गई।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण एवम मतदान के समय आवश्यक तौर पर मतदान देने वारे वताया गया। तथा लोकतान्त्रिक सरकार के गठन में उनके वोट का महत्व वारे वताया । तथा अन्त में अल्प जलपान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।आज दिनांक 25-01-2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नागरिकों की मजबूत लोकतन्त्र प्रणाली में भागीदारी वढाने हेतू सयुक्त कार्यालय भवन नादौन में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नादौन ने वतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। समारोह में श्री मोहिन्द्र सिहं निर्वाचन कानूनगौ एवम मतदान केन्द्र 12-नादौन-1, 13- नादौन-2, 14-नगरडा, 15- नादौन-3, व 16-बेला-1, 17-बेला-2 के बूथ लेवल अधिकारी व निर्वाचन स्टाफ उपस्थित रहा । समारोह में श्रीमति अनुजा शर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) समारोह में नए मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा निष्पक्ष व विना किसी प्रलोभन के वोट देने की शपथ दिलाई गई।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण एवम मतदान के समय आवश्यक तौर पर मतदान देने वारे वताया गया। तथा लोकतान्त्रिक सरकार के गठन में उनके वोट का महत्व वारे वताया । तथा अन्त में अल्प जलपान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।