पालमपुर,10 अगस्त : अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने नगर निगम पालमपुर के लिए मनोनीत पांच पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर निगम पालमपुर कार्यालय परिसर में आयोजित सादे समारोह में वार्ड 11 निवासी कमलेश कुमारी, वार्ड 6 निवासी राकेश कुमार, वार्ड 3 निवासी राज कुमार ठाकुर, वार्ड 3 निवासी शशि राणा और वार्ड 12 निवासी अमित शर्मा को पार्षद के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल, बीना बुटेल विशेष रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीपीएस ने पांचों मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम में अब कुल पार्षदों की संख्या 20 हो गयी है। उन्होंने कहा कि पालमपुर, नईं निगम बनी है और इसमें बहुत सा हिस्सा पंचायतों का शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिये सभी पार्षद मिलकर कार्य करेंगे और पालमपुर को मॉडल नगर निगम बनाने के लिये अधिक शक्ति से कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि निगम क्षेत्र में विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और निगम क्षेत्र की हर गली, सड़क और आबादी वाले क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जायेगा। आशीष ने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में कूड़े-कचरे के प्रबंधन के लिये भी अत्याधुनिक मशीने लगाकर वैज्ञानिक तरीके से कूड़े का निष्पादन का कार्य आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के सौदर्यीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 13 सड़के नाबार्ड के तहत स्वीकृत की गई है और उसमें 2 सड़के पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र होना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जनसुविधा के लिये हर सुविधा देने के प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीश नाग सहित निगम पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, नरेंद्र ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया, आयुक्त नगर निगम डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व