March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों ने जांची मतदान केंद्रों की व्यवस्था

हमीरपुर 09 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने मंगलवार शाम को क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार भी उपस्थित रहे।
बोहनी, गसोता, लंबलू और बलोह के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग के इन पर्यवेक्षकों ने बुधवार को होने वाले मतदान के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।