‘डी०ए०वी० स्कूल भड़ोली में हेरीटेज क्लब की ओर से ‘नेशनल इंटीग्रेशन डे’ मनाया गया। कक्षा पाँचवीं व छठी के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को बेहतरीन प्रदर्शनी के माध्यम द्वारा दिखलाया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुरमोहक प्राचीन पंजाबी गीत ने खूब समां बाँधा। प्रधानाचार्य महोदय जी ने भी हेरीटेज क्लब के सदस्यों को बधाइयाँ दी तथा साथ ही साथ बताया कि यह दिन वल्लभभाई पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं की याद दिलाता है तथा विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने बच्चों को भी आपसी प्रेम व सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा