युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा जिला हमीरपुर के बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सुबह 8:00 बजे स्वच्छ भारत 3.0 अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है । जिला युवा अधिकारी हिंदी माला ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अनुराग ठाकुर रहेंगे । यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में किया जा रहा है कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाएंगे उसके उपरांत मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा रास्तों में और मंदिर परिसर के इर्द गिर्द सफाई की जाएगी और जनता को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया जाएगा । इसके उपरांत गौतम गर्ल्स कॉलेज हमीरपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा इस कार्यक्रम में जिला भर से युवा भाग लेंगे युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं समूह नृत्य, समूह गायन, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे । इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को इनाम और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा । जिला युवा उत्सव में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे । केंद्रीय मंत्री द्वारा विजेता युवाओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व