ऊना, 1 फरवरी। पंजावर-बाथड़ी रोड के किलोमीटर 09/00 से 18/00 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 3 से 28 फरवरी तक तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग पर सीमंेट उपचारित लेयर बिछाने के साथ-साथ निर्माण कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को जैजों मोड़ से घालूवाल तक लिंक रोड और भदसाली से घालूवाल रोड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 503 के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है।उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
नरदेव कंवर ने कामगार कल्याण बोर्ड के लिए प्रस्तावित भवन का किया निरीक्षण
शिव अकैडमी भडोली में मेगा रन का आयोजन, समाजसेवी पवनजसी व यशवंत सिंह मोंटी ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग डिजिटल कार्यप्रणाली अपनाए: मुख्यमंत्री