March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पटवार कार्यालयों में 19 से 21 फरवरी तक लगेंगे पीएम सम्मान निधि कैंप

ऊना, 17 फरवरी – जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला ऊना में 19, 20 व 21 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ईकेवाईसी, लैंड मैपिंग का कार्य पटवार कार्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनका ईकेवाईसी नहीं हो पाया है तथा जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, वे सभी इन कैंपों में आकर अपना ईकेवाईसी तथा इससे सम्बन्धित अन्य कार्य करवा सकते हैं।