हमीरपुर 13 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना टौणीदेवी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चारियां दी धार के गांव रोपड़ी में जागरुकता शिविर आयोजित किया।शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने पोषण माह आयोजन के सभी मुख्य विषयों जैसे-शारीरिक विकास मापन, सही पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, प्रौद्योगिकी आधारित पारदर्शिता एवं पर्यावरण संरक्षण से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की नींव होती हैं। उन्हें भोज्य पदार्थों में पोषक तत्वों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। तभी एक परिवार और एक गांव कुपोषण मुक्त हो सकता है।इस अवसर पर स्थानीय लोगों को भूले-विसरे स्थानीय व्यंजनों की फिर से याद करवाते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप चौहान ने कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में हम लोग अपने स्थानीय व्यंजनों को भूल कर बाज़ार के फ़ास्ट फूड को अपने खान पान में शामिल करके खुद ही बीमारियों को आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे घर में बने पोषक तत्वों से भरपूर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भूल कर बाज़ार की चीजों पर ही निर्भर हो गये हैं, जिससे वे युवावस्था में ही मोटापे, डायबिटीज एवं कई अन्य रोगों का शिकार हो रहे हैं।शिविर के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को पोषण का महत्व समझाया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान