बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि एशियाई विकास बैंक ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध मन्दिर के विकास के कार्यों के लिए 62 करोड़ मंजूर किए हैं। उन्होंने बताया कि बाबा बालकनाथ मन्दिर को दियोटसिद्ध को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित करने व बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व भर से हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के पहुंचते हैं चैत्र माह में मंदिर परिसर को 24 घण्टे खुला रखा जाता है जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा एडीबी के सहयोग से यह परियोजना चालू की जा रही है जो मन्दिर के सौंदर्यीकरण पर काम करेगी। उन्होंने बताया कि यह राशि मुख्य रूप से मन्दिर परिसर में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने और मन्दिर तक जाने वाली सड़कों रास्तों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी। साथ ही , शौचालय, रेन शेल्टर और विश्राम कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान