December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पर्यटन नगरी डलहौजी में 37 बर्षीय महिला पर बंदरों के झुंड का हमला,घायल!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा:प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में आज सुभाष चौक के साथ लगते हैं गर्म सड़क में स्कूल से अपने बच्चे लेने जा रही एक महिला पर बंदर के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय ममता पत्नी मीर चंद जो कि अपने छोटे बच्चों को स्कूल से लेने जा रही थी कि अचानक बंदरों के झुंडों ने अकेली महिला को देखकर उस पर टूट पड़े और बाजू पर गहरी दांत गाड़कर घायल कर दिया।जिससे रास्ते पर आ रहे कुछ स्थानीय युवकों ने तुरंत नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत महिला को घर भेज दिया है। सीएमओ डॉ विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल लाई गई महिला को प्राथमिक देने के उपरांत घर भेज दिया गया है किंतु हैरानगी की बात यह है कि बंदरों के हमले डलहौजी में आम हो गए हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर हर समय खतरा मंडराता रहता है।स्थानीय लोगों ने गुहार लगाई है कि वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि इन बंदरों को लेकर कोई उचित कदम उठाए ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को निजात मिल सके।