December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी: केवल सिंह पठानिया


शाहपुर, 08 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत जरूरी है। यह उद्गार विधायक केवल सिंह पठानिया ने महाड़ में आयोजित वन महोत्सव का शुभारंभ करने के उपरांत व्यक्त किए। विधायक केवल सिंह पठानिया ने अर्जुन का पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र में पौधारोपण अभियान में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ साथ वन प्रबंधन समितियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों का भी सहयोग भी लिया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की महत्ता को लेकर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी भी वन संरक्षण के लिए आगे आ सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान के साथ साथ पौधों के उचित संरक्षण तथा देखभाल के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएं ताकि पौधारोपण अभियान सही मायनों में लाभदायक साबित हो सके।

छतड़ी भनियार महाड़ हरनेरा सड़क पर शीघ्र आरंभ होगी बस सेवा
विधायक पठानिया ने कहा कि शाहपुर उपमंडल की छतड़ी-भनियार-महाड़ हरनेरा सड़क पर शीघ्र ही बस सेवा आरंभ की जाएगी। इस बाबत विधायक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को एचआरटीसी की बस में सवार होकर अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम करतार चंद, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ विपुल तथा परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
महाड़ में सामुदायिक भवन एवं पशु चिकित्सा केंद्र खोला जाएगा
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से 6 महीनों में शिक्षा, स्वास्थ्य,पानी,सड़कों ,पेयजल की बेहतर सुविधा के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की चिरलंबित मांगों को चरणबद्व तरीके से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैनिक शाहपुर लीग की ईसीएच कैंटीन एवं विश्राम गृह के भवन की जमीन को भूतपूर्व सैनिक लीग के नाम करवाने तथा धनस्वीकृत भी करवाया गया है। उन्होंने कहा कि महाड़ के लिए हेंडपंप की फ्लसिंग शीघ्र करवाई जाएगी इसके साथ बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा, महाड़ में सामुदायिक भवन तथा पशु चिकित्सा केंद्र खोलने तथा सड़क सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत शर्मा,ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,उप मंडल अधिकारी करतार चंद,खण्डविकास अधिकारी कंवर सिंह,जलशकि बिभाग एक्सीयन अमित डोगरा,बिजली बिभाग एक्सीयन अंग्रेज सिंह,लोक निर्माण बिभाग एसडीओ वीपुल पुंज,बीएमओ विक्रम कटोच,एसडीओ बिजली बिभाग विक्रम सिंह,रजाक मोहम्मद एसडीओ जलशक्ति बिभाग, सीडीपीओ संतोष कुमारी, तहसीलदार राकेश कुमार कुमार, राजीव पटियाल,प्रधान रचना देवी,उप प्रधान गोपाल सिंह,प्रधान विनोद कुमार,उप प्रधान करतार सिंह,पूर्व प्रधान स्वर्णा देवी,बलविंदर सिंह,रचना देवी पंचायत समिति,आशा देवी पंचायत प्रधान, जैसी राम,पंचायत प्रधान अरुणा देवी, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, सरोज देवी प्रधान,उप प्रधान सुरजीत कुमार,पूर्व उप प्रधान प्रीतम चंद,पूर्व प्रधान रीना देवी,पूर्व प्रधान अमर चंद,दिनेश शर्मा,जीवन कुमार,कमल कुमार,भगवान दास,अक्षय कुमार,सुरेश कुमार,रणधीर सिंह,केसर सिंह, पंजाब सिंह, रजिंदर सिंह,माधो राम, प्रकाश चंद,प्रदीप बलोरिया, अश्वनी चौधरी,आदि गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।