November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

पोषण माह के तहत कलरूही में निकाली जागरूकता रैली

ऊना, 5 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गत दिवस ग्राम पंचायत कलरूही में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में आंगनबाड़ी वर्कर्स और आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना नरिंदर कुमार ने बताया कि इस बार पोषण माह पांच थीमों पर आधारित है जिनमंे एनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। कुपोषण से लक्षित वर्गों को बचाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्ब विजय, वृत पर्यवेक्षक पवन कुमार, कुलविंदर सिंह, सांख्यकीय सहायक संदीप, पोषण कॉर्डिनेटर मंजूर खान व मातुल सहित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।