December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत – बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी

चंबा( सिहुंता ) , 12 जून:- राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों-बागवानों की आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। यह बात आज उन्होंने जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन थुलेल में फल पौधशाला व कामला में सुगंधित फूलों की खेती कर रहे किसान द्वारा स्थापित की गई डिस्टलेशन यूनिट का निरीक्षण करने के दौरान कही।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कलस्टर आधारित गतिविधियों को और बढ़ाने व जागरूकता शिविरों का प्रभावी आयोजन करने को कहा ताकि किसानों को उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीकों से कृषि व बागवानी गतिविधियों की जानकारी मिल सके । उन्होंने कामला में 1 सप्ताह के भीतर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने फल पौधशाला के निरीक्षण के दौरान प्रदर्शनी इकाई (डेमोंसट्रेशन यूनिट) स्थापित करने के भी निर्देश दिए ताकि बागवानों को उन्नत तकनीकों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।उन्होंने इस क्षेत्र में जलवायु के अनुकूल विभिन्न फल प्रजातियों के पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि बागवानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने बंदरों से किसानों को होने वाले नुकसान के लिए सोलर फेंसिंग की योजना के बारे जागरूक करने तथा इसके लिए व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को शामिल किया जाए ताकि उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके इस दौरान उन्होंने किसानों से बागवानी क्षेत्र में आ रही समस्याओं को भी सुना तथा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर उनके साथ सीपीएस सुंदर ठाकुर, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया, उप निदेशक उद्यान राजीव चंद्रा, एसएमएस उद्यान कृपाल सिंह सहित विभागीय अधिकारी व किसान मौजूद रहे।