ऊना, 22 दिसम्बर – सैनिक कल्याण विभाग ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तक थी। परन्तु किन्ही कारणों से बहुत से भूतपूर्व सैनिक इसके लिए आवेदन तय समय में नहीं कर पाये थे। ऐसे में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस योजना के लिए वेबसाईट को पुनः 1 जनवरी से 5 जनवरी तक खोला जाएगा ताकि छूटे हुए भूतपूर्व सैनिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिए ऑनलाईन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत आती है तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाश न0 01975-226090 पर सम्पर्क करें।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान