स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध जानकारी से यह पाया गया है की प्रधानमंत्रीजन आरोग्य योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के अभी तक गोल्डन कार्ड नहींबन पाए हैं lजिसके कारण उनको समय पर स्वास्थ्य सुरक्षा बिमा योजना का लाभनहीं मिल पा रहा है l इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने कुछ अन्य वर्गोंतथा मुख्यमंत्री हिम केयर के लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री जन आरोग्ययोजना में शामिल किया है जिनकी पात्रता प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मेंपहले से ही है l इन सभी लाभार्थियों की संशोधित सूची ( जिनका अभी तक जनआरोग्य कार्ड नहीं बना है ) उस क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्र व आशाकार्यकर्ता के पास मौजूद है अत: स्वास्थ्य विभाग एक विशेष अभियान केअंतर्गत जिला भर में योजना से छुटे हुए पात्र लाभार्थियों कोप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान करने केलिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष कैम्पों का आयोजन कर रहा है अत: उनसभी पात्र लाभार्थियों को यह कहा जाता है कि वे अपनी पात्रता के सम्बन्धमें अपनी आशा कार्यकर्ता अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से जानकारी प्राप्तकरके अपना इन कैम्पों में अपना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्डबनाने की सुविधा का लाभ उठाएं l इन कैम्पों में लाभार्थी अपनी -2 आभा आई.डी. भी बनवाना सुनिश्चित करेंI इन विशेष कैम्पों का विवरण निम्नलिखितरूप से है l11 दिसम्बर को सुजानपुर के री, बड़सर के कडसाईं, भोरंज के भुकड़, नगरोटागाजियां, तरकवाड़ी, चौकी कनकरी व धिरवी, नादौन ब्लाक के ग्वालपत्थर, टोनीदेवी ब्लॉक के बलोह, कलनझरी व मट्टन सिद्ध, 12 दिसम्बर को सुजानपुर केटिहरा, बड़सर के कनोह, भोरंज के चन्दरूही, बधानी, टोहू व डेरा परोल, टोनीदेवी के ठाना लोहारा व ख्याह, 13 को सुजानपुर के चमियाना, बड़सर ब्लाक केझरनोट, भोरंज के बज्डोह व टिक्कर सनेड, टोनी देवी के ठाना दारोगन, धरोग,14 दिसम्बर को सुजानपुर ब्लाक के चमियाणा, बड़सर ब्लाक के डैन, भोरंजब्लाक के चमोह, उखली, टोनी देवी के लोहाखर व बल्युट, 15 दिसम्बर को बड़सरके बैर्री, भोरंज ब्लाक के जख्योल, टोनी देवी के पतनोंण व चमनेड, 16दिसम्बर को बड़सर के संमताना, भोरंज के कुथडी, टोनी देवी के बोडू, बोहनी,18 दिसम्बर को बड़सर के सोहारी, टोनी देवी के भटेड व झटवाड, 19 दिसम्बर कोबड़सर के धन्गोटा, टोनी देवी के पौहुंज, 20 को बड़सर के कठीयाना, टोनी देवीके उट्पुर, 21 दिसम्बर को बड़सर बलबिहाल, टोनी देवी के काले अम्ब, 22 कोबद्सर ब्लाक के पैहरविं, 23 को बड़सर के जजरी, 26 को बद्सर के कलवाल व 27बड़सर के फगोटी में कैंप का आयोजन किया जायेगा l
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा