चंबा, 25 अप्रैल :- उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा है कि ज़िला में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए सभी स्थानीय निकाय आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित बनाएं। व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने को लेकर उन्होंने ये निर्देश भी दिए कि लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए विशेष जानकारी और जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए । उपायुक्त आज ज़िला पर्यावरण प्रबंधन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । अपूर्व देवगन ने कहा है कि चूंकि ऐसे कार्यों में जनसहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे में नगर परिषद, नगर पंचायत, एवं ग्राम पंचायत द्वारा लोगों में जानकारी और जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएं ।
उन्होंने समस्त ज़िला वासियों से इस कार्य में सहयोग का आह्वान भी किया है। बैठक में नगर परिषद चंबा के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण और अन्य व्यवस्थाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एसडीएम चंबा को नियमित अंतराल में समीक्षा करने के निर्देश जारी किए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कचरा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए । उपायुक्त ने ज़िला पर्यावरण प्रबंधन योजना के सभी सदस्य अधिकारियों को चालान बुक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने का निर्देश देते हुए कूड़े-कचरे के निपटान के लिए नियुक्त ठेकेदारों से सभी निर्धारित मापदंडों का पालन सुनिश्चित बनाने को भी कहा । इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से संबंधित विषय पर समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सभी विभागों को ज़िला पुलिस की तर्ज पर व्यवस्था अपनाने के निर्देश जारी किए । उन्होंने नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी को कार्य योजना तैयार करने एवं इसके प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा ।
बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री, सीएनडी बेस्ट ,ध्वनि प्रदूषण, सीवरेज प्रबंधन, व्यर्थ बायो मेडिकल प्रबंधन सहित वायु गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा , सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल शर्मा साहित नगर परिषद , नगर पंचायत एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान