जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेता चंचल शर्मा को सम्मानित करते, श्री भगत सिंह ठाकुर, आईपीएस, हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ।बिझड़ी (हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्याह के बढ़नी गांव निवासी चंचल शर्मा ने जिलास्तरीय फोटोग्राफी में तीसरा स्थान हासिल किया है। खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शनिवार को NSCBM महाविद्यालय हमीरपुर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें श्री भगत सिंह ठाकुर, आईपीएस, हमीरपुर पुलिस अधीक्षक जी ने चंचल शर्मा को फोटोग्राफी में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। तथा ट्रॉफी वा धन राशि उपहार दिया l
himachaltehalakanews
More Stories
उहल की महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती
रामचंद्र पठानिया ने खुथड़ीं स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
बणी में किए जमीन के 15 इंतकाल