ऊना, 26 अक्तूबर – ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत ज़िला प्रशासन व निर्वाचन विभाग द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए फोटो व वीडियोग्राफरों की किराये पर सेवाएं लेने के लिए इच्छुक फर्मों से 2 नवम्बर दोपहर 1 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जिन्हें 3 नवम्बर को 3 बजे तथा मतदाताओं की जागरुकता से सम्बन्धित सामग्री छपवाने के लिए 31 अक्तूबर दोपहर 1 बजे तक सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं, जिन्हें पहली नवम्बर को बाद दोपहर 3 बजे खोला जाएगा। ये दोनों निविदाएं अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना की अधिकारिक वैवसाइट ीजजचेरूध्ध्ीचनदंण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226092 अथवा कार्यालय के कमरा नम्बर 208 मिनी सचिवालय भवन में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा