भोरंज 24 दिसंबर। उपमंडल भोरंज में दसमल-भौंखर गदड़ू-लगमनवीं सड़क की आवश्यक मरम्मत के कारण इस सड़क पर यातायात 20 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि दसमल-भौंखर गदड़ू-लगमनवीं सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 20 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक मनोह होकर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग