बड़सर : कांग्रेस नेता बड़सर सुभाष ढटवालिया ने कहाकि बड़सर लोकनिर्माण विभाग में अपनी जेसीवी ब टिप्पर न होने के कारण प्राइवेट सेक्टर से जेसीवी ब टिप्पर हायर करने पड़ते थे जिससे विधायक इंदर दत्त लखनपाल के समय आय दिन समाचार पत्रों में बिभाग पर भी आरोप लगते रहते थे।इस बात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर के सब डीविजन बड़सर औऱ बिझड़ी के लिये अलग अलग नए जेसीवी औऱ टिप्पर भेज दिये हैं।जिससे अब करप्शन भी रुक गई है औऱ सड़कों के रखरखाव के लिये बिभाग को भी काफी सुबिधा हो गई है।ढटवालिया ने बड़सर डीविजन के लिये नई टिप्पर ब जेसीवीयां उपलब्ध करबाने के लिये मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
himachaltehalakanews
More Stories
राजकीय महाविद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का धूमधाम से हुआ समापन
उहल की महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती
रामचंद्र पठानिया ने खुथड़ीं स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार