हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष के बेटे रविंद्र कुमार को चिट्टे की तस्करी जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। ऊना पुलिस ने आधी रात को जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे सासन में दबिश देकर घर से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविंद्र कुमार के घर से नशे को तोलने वाली दो मशीन भी बरामद की गई हैं।
बता दें की गगरेट थाना पुलिस ने अम्बोटा में दो युवकों को सोमवार देर शाम को 16.12 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए युवक की पहचान हनी शर्मा पुत्र राजेश कुमार निवासी झनियारी जिला हमीरपुर व दीपक अत्रि पुत्र हरिश चंद निवासी झनियारा तहसील और जिला हमीरपुर के रूप में हुई गिरफ्तारी के बाद जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों को थाने में ले गई तो उनके फोन पर हमीरपुर निवासी रविंद्र कुमार के लगातार मैसेज आने लगे। पुलिस टीम को शक हुआ तो युवकों की मौजूदगी में मैसेज बारीकी से जांचा गया। यह मैसेज नशे की खरीद-फरोख्त को लेकर लेनदेन को लेकर किए जा रहे थे।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान