February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बस स्टैंड के सामने 34 दुकानों की नीलामी के लिए आवेदन अब 10 तक

हमीरपुर 05 फरवरी। बस स्टैंड हमीरपुर के सामने स्थित खेल परिसर की प्रथम और द्वितीय मंजिल में खाली पड़ी 34 दुकानें खुली नीलामी के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। नीलामी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है। खेल, संस्कृति, शिक्षा और अन्य विकासात्मक गतिविधि प्रोत्साहन सोसाइटी के सदस्य सचिव तथा हमीरपुर के एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि पहले नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 10 फरवरी कर दिया गया है। संजीत सिंह ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोग 10 फरवरी तक एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में आवेदन कर सकते हैं। नीलामी का आवेदन प्रपत्र नगर निगम हमीरपुर के सहायक अभियंता के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। दुकानों की नीलामी के संबंध में अधिक जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट एचपीहमीरपुर.एनआईसी.इन hphamirpur.nic.in पर या दूरभाष नंबर 01972-224304 पर प्राप्त की जा सकती है।