बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में बहुउद्देशीय खेल मैदान में खेली जा रही बाबा बालक नाथ प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज प्रतियोगिता का पन्द्रहवां मैच बिझड़ रॉकस्टार और भल्लू फाइटर टीम के बीच खेला गया। बिझड रॉकस्टार टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 154 रन बनाए। जिसमें रोहित ने शानदार अर्धशतक(51रन) लगाया और मोहित ने 45 रिकीं ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भल्लू फाइटर टीम 12 ओबरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना पाई ।जिसमें सीटू ने शानदार 41 रनो की पारी खेली और अंकु ने 29 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया। बिझड रॉकस्टार टीम के खिलाड़ी रोहित को शानदार 51 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच टाइगर 11 झबोला और जूनियर वडसर के बीच खेला गया जिसमें बडसर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। झबोला टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए। जिसमें निखिल ने 39मैडी25 कुशल 16रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वडसर जूनियर टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 12 ओवर में बडसर टीम 8 विकेट के नुकसान पर 61रन ही बना पाई। जिसमें रमन ने 22 रन बनाए।झबोला टाइगर के गेंदबाज निखिल 3, मैडी और दत्ता ने एक-एक विकेट लिया। निखिल को शानदार 39 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अरुण भारद्वाज ने देकर सम्मानित किया बीबीएन क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक प्रदीप कतना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीम में हिस्सा ले रही हैं। और प्री क्वार्टर फाइनल में 16 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। जिसमें पहला प्री क्वार्टर फाइनल मैच चौहान इलेवन और टाइगर झबोला के बीच में होगा। इस प्रतियोगिता के विजेता को 51000 हजार और उपविजेता टीम को ₹31000 इनाम दिया जाएगा।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा