December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

बिलासपुर में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अंतर्गत निविदाएं आमंत्रित

बिलासपुर 3 जुलाई 2023 : राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक भण्डारों सदर बिलासपुर, घुमारवीं व श्री नैना देवी जी से उचित मूल्य की दुकानों तक डोर स्टेप डिलीवरी के तहत आवश्यक वस्तुओं के परिवहन कार्य व मजदूर कार्य हेतु निविदाएँ वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https://hptenders.gov.in पर आमन्त्रित की गई है जो कि दिनांक 24-07-2023 को सायं 05:00 बजे तक ही ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से https://hptenders.gov.in पर अपलोड/प्राप्त की जाएँगी तथा निर्धारित समय के उपरान्त व ऑफलाइन प्रक्रिया से कोई भी निविदा स्वीकार्य नही होगी। प्राप्त निविदाएँ दिनांक 25-07-2023 को प्रातः 11:00 बजे से निविदाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने जिला दंडाधिकारी बिलासपुर या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय या उनके द्वारा निर्धारित कार्यालय/स्थान पर खोली जाएँगी ।