बिलासपुर : जिला सांख्यिकीय कार्यालय, बिलासपुर में 17वां सांख्यिकी दिवस उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में तथा अतिरिक्त अतिरिक्त उपायुक्त महोदया, डॉ० निधि पटेल की उपस्थिति में मनाया गया जिसमें स्व. पी.सी. महालनोबिस के जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में अवगत करवाया ।उपायुक्त ने सांख्यिकी दिवस पर बताया कि महान स्व. पी.सी. महालनोबिस जो कि सांख्यिकी के जन्मदाता हैं के जन्म दिवस पर सभी जिला वासियों को बधाई दी तथा इस उपलक्ष पर उन्होंने सांख्यिकी सम्बन्धी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा कार्यालय व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कार्यालय द्वारा एकत्रित संकलित व विश्लेषित आंकड़े सरकार की योजनाओं व नीतियों के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः उन्होने जिला के सभी विभागाध्यक्षों व आम जनता से सही व पूर्ण आंकड़े सरकार को उपलब्ध करवाने की अपील की ।अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यालय जिला में भविष्य के सन्दर्भ में योजनाओं के निर्माण में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं ।
उन्होंने उपायुक्त के वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विभाग द्वारा एकत्रित जिला के आंकड़े सामाजिक, आर्थिक प्रायोजन हेतु अति महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि इनकी विश्वसनियता को बनाए रखें तथा अधिक सक्षम व सामान्य उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिला सांख्यिकी अधिकारी, बिलासपुर ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद प्रकट किया ।
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता