हमीरपुर 19 जनवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला हमीरपुर में 19 से 24 जनवरी तक कई गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस विशेष अभियान के पहले दिन शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने और बेहतर शिक्षा को सक्षम करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण समारोह और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 19 जनवरी से 24 जनवरी तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण समारोह और हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। 20 जनवरी को बालिका संरक्षण और लड़कियों के कौशल विकास पर विशेष सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विभिन्न भवनों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्टिकर लगाए जाएंगे तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 21 जनवरी को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 22 जनवरी को बाल विवाह की प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरुकता संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी तथा मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी। अभियान के अंतिम दिन 24 जनवरी को पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले लड़कियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान