हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार को लेकर एक बढ़िया खबर आई है। प्रदेश की मल्टीनेशनल सिक्योरिटी कंपनी ने विभिन्न पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 1 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र मांगे है। कंपनी में ड्राइवर के (22) पद, सिक्योरिटी गार्ड के (45) पद, सुपरवाइजर के (10) पद , हाउसकीपिंग के (23) पद , पियन के (14) पद , डाटा एंट्री ऑपरेटर के (15) पद स्थाई तौर पर जाने हैं। सिक्योरिटी कंपनी में तकरीबन 119 पदों पर भर्ती होनी है। अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक तय की गई है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर किसी भी संकाय में डिग्री तक। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 1 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जाएगी। सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित किए गए उम्मीदवारों को मासिक मानदेय श्रमिक 8500 रुपए से लेकर ₹15500 मासिक वेतन मिलेगा। चार दिन का अवकाश भी मिलेगा। सेवाएं 8 घंटे ही रहेगी। इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। आवेदन यहां भेजें- प्रदेश के कोई भी इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सिक्योरिटी कंपनी के व्हाट्सएप नंबर, मोबाइल नंबर 6230830235 पर निश्चित, अंतिम तारीख तक भेज सकते हैं। सिक्योरिटी गार्ड की लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर व वजन 55 किलोग्राम होना चाहिए। सिक्योरिटी से संबंधित प्रश्नों एवं इंटरव्यू के आधार पर ही सिलेक्शन किया जाएगा। ड्राईवर पदों के लिए हैवी लाइसेंस होना अनिवार्य किया गया है। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 6230830235 पर संपर्क कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व