हमीरपुर 15 जनवरी। विद्युत उपमंडल लंबलू में 17 जनवरी को लाइनों की मरम्मत और गसोता सब-स्टेशन से विद्युत आपर्ति बहाल करने के कार्य के चलते विद्युत अनुभाग लंबलू व बोहनी के अंतर्गत आने वाले गांव गसोता, चमनेड़, बालू, भ्युंट, बालु, भरठान, बडोल, पटटा, झमरेड़ा, बरोहा, बोहनी, छयोड़ी, बरोटी, भूराण, कंगरू, मुलाना, गुदी, कोंहीं, लगवान, हवानी, थाना बफ्फड़ी, हरनेड, पनहार, लंबलू, घुमारीं, डुगली, डबरेड़ा, झटबाड़, खनेहु, ठनकरी, चमनेड़, ब्लूट, सरलीं, जीवी, रोहलवीं आदि और इसके आस पास के गावों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बंद रहेगी।सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना के लिए नाबार्ड के तहत 40 करोड़ की 4 नई सड़कें स्वीकृत – उपमुख्यमंत्री
हमीरपुर में गणतंत्र दिवस पर हर्षवर्द्धन चौहान फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
थल सेना भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में पहले दिन लगभग 360 युवाओं ने लगाई दौड़