संवाददाता ऋषि की रिपोर्ट: यूं तो स्वच्छता के नाम पर सरकारे लाखों रुपए खर्च करती हैं लेकिन अगर धरातल पर देखा जाए तो स्वच्छता धूमिल होती नजर आती हैं एक ऐसा ही मामला नादौन विधानसभा के क्षेत्र धनेटा में सामने आया जहां पर एक संस्था क्राइम कंट्रोल एंड सोशल रिफॉर्म आर्गेनाइजेशन ने आज ग्राम पंचायत भंदरू को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि वार्ड चौंक हुडयान, जंगलू सुलियान के साथ लगते नाले में और त्रिमूर्ति शिव मंदिर से लेकर अस्पताल के पास गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जिसके चलते बदबू व मक्खियों व मच्छरों के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है वह गंभीर बीमारियों को न्योता भी मिल रहा है। उन्होंने इस समस्या से ग्राम पंचायत भंदरू के प्रधान को अवगत भी करवाया व ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि इस समस्या को जल्द ही निपटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था आने वाले समय भी ऐसे ही समाज से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार व स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाती रहेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा