December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भटियात और भरमौर उपमंडल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा: जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र भटियात व भरमौर प्रशासन ने स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।मौसम केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में चल रही वर्षा गतिविधि में आज से अगले 48 घंटों के लिए वृद्धि होने की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं, ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल जिले में भारी बारिश की संभावना है।