संवाददाता चमन ठाकुर चंबा:- गौरतलब हो कि जिला चम्बा के सिहुंता में आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को राजपूत कल्याण सभा के चुनाव सम्पन्न हुएजिसमें धुलारा कस्बे के करनैल सिंह को प्रधान तथा सिहुंता के वरियाम सिंह को महासचिव तथा गोधरा के पूर्व सैनिक कैप्टन सुनील राणा को उपाध्यक्ष की कमान मिली है।नई कार्यकरणी में प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार जिसमें की पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह , करनैल सिंह व संजीव राणा ने नामांकन दाखिल किये। इसमें संजीव राणा का किसी तकनीकी कारण से नामांकन रद्द हो गया।इस बैठक में राजपूत कल्याण सभा की पुरानी कार्यकरणी को पूर्व प्रधान द्वारा भंग किया गया।दो प्रत्याशी कुछ देर के लिये आमने सामने रहे।जिसमें कि करनैल सिंह को 65 वोट तथा चरणजीत सिंह को 30 वोट पड़े।सहमति न बन पाने के बाद दोनों उमीदवारों को चुनावी प्रक्रिया में से गुजरना पड़ा।इस मौके पर राजपूत कल्याण सभा के ट्रस्टी हिमाचल प्रदेश कुलदीप सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।इसमें साथ ही ग्राम पंचायत छलाड़ा के उप प्रधान शमशेर राणा, द्रमनाला के सेवानिवृत्त तहसीलदार मोहिंदर सिंह राणा, सरदार सिंह गुलेरिया, ओंकार चाम्बियाल, संजीव राणा,सिदार्थ राणा,नसीब राणा , मलकीत सिंह, नरोत्तम सिंह, विजय चन्देल आदि उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान