नादौन 18 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा उनकी जगह नई तारें डालने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान गांव भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और क्षेत्र के अन्य गांवों में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग