December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज

ज्वालामुखी : आज राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीन में सी एस सी ऐ द्वारा वार्षिक उत्सव ‘ रसरंग ‘ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। सी एस सी ऐ प्रेजिडेंट प्रियंका ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाषण के विषय डिजिटल युग में युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी ,मेरा भारत- समृद्धि की ओर बढ़ता राष्ट्र ,संस्कृति और आधुनिकता, महिला सशक्तिकरण: समाज की नींव,प्लास्टिक प्रदूषण: मानवता के लिए गंभीर खतरा ,आधुनिक शिक्षा प्रणाली: समस्याएं एवं समाधान ,पढ़ाई और खेल: संतुलन का महत्व ,भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान रहे, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

जिनमे दिव्यांशी राणा प्रथम, तमन्ना और कोमल द्वितीयएवं दिया तथा भारतीतृतीय स्थान पर रहे । एक्टिविटी इन चार्ज प्रोफेसर आरती गुप्ता ने बताया प्रतियोगिता के पश्चात प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज एवं प्रोफेसर बलजीत जामवाल ने विजेताओं को बधाई दी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉक्टर सारिका, डॉ सरवन, प्रोफेसर मुक्तामणि, डॉक्टर नीलम, प्रोफेसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी भी उपस्थित रहे।