January 24, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपये और एक कनाल भूमि दी दान

नादौन 22 जनवरी। भूंपल क्षेत्र के गांव झमेड़ के देवराज शास्त्री ने अपनी लगभग एक कनाल भूमि और नेशनल हाईवे के निर्माण से मिली मुआवजे की लगभग 2 लाख रुपये की राशि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूंपल को दान में दी है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुधियाल (भूंपल) की प्रधानाचार्य राजरानी और कार्यालय अधीक्षक सुशील ठाकुर ने इस राशि एवं जमीन से संबंधित दस्तावेज नादौन के एसडीएम राकेश शर्मा को भेंट किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि देवराज शास्त्री ने पिछले वर्ष इस स्कूल को गोद लिया था और उनके परिवार के सदस्य स्कूल के लिए सराहनीय योगदान दे रहे हैं।