March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भूतपूर्व सैनिक व्यवसायिक कोर्स छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 30 नवंबर तक

हमीरपुर 07 अक्तूबर। भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों हेतु केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2023-24 के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास निर्धारित की गई है। पात्र लाभार्थी व्यवसायिक कोर्स के प्रथम वर्ष में ही आवेदन कर सकते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट केएसबी.जीओवी.इन ksb.gov.in पर किया जा सकता है।