हमीरपुर 07 अक्तूबर। भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों हेतु केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना 2023-24 के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास निर्धारित की गई है। पात्र लाभार्थी व्यवसायिक कोर्स के प्रथम वर्ष में ही आवेदन कर सकते हैं। उपनिदेशक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट केएसबी.जीओवी.इन ksb.gov.in पर किया जा सकता है।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा