December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

भूस्खलन वाले अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगाए जाएंगे डंगे : कृषि मंत्री चंद्र कुमार

कोटला 27 अगस्त :- कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने आज रविवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटला, बलाह, तथा न्यांगल पंचायत के बाड़ा और सोलधा पंचायत में बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दौरा कर नुकसान का ग्राउंड जीरो पर जायजा लिया। गौरतलब की बरसात के दौरान इन क्षेत्रों में लोगों के घरों तथा निजी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचा है। इन क्षेत्रों में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा कृषि मंत्री ने पहले भी नुकसान का जायजा लिया था, लेकिन 20 अगस्त को हुई भारी बरसात के कारण इस क्षेत्र में न्यांगल व सोलधा में अब तक 13 घर पूरी तरह जमींदोज हो चुके हैं जबकि चार दर्जन से अधिक मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें प्रशासन द्वारा ऐतिहातन खाली करवा लिया गया है। कोटला में भी दो दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि कोटला व भेड़खड्ड क्षेत्र में बरसात से पहाड़ियों के दरकने से घरों को काफी नुकसान हुआ है। भविष्य में इस क्षेत्र में भूस्खलन से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए अतिसंवेदनशील जगहों पर चरणबद्व तरीके से डंगे(वायर क्रैट वर्क) लगाए जाएंगे। जिसके लिए उन्होंने वन, ग्रामीण विकास तथा जलशक्ति विभाग को कार्य करने के लिए आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस क्षेत्र में बरसात के कारण हुए नुकसान को देखते हुए नालों व कूहलों की चैनेलाइजेशन करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश भयंकर आपदा के दौर से गुजर रहा है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को समय पर राहत पहुंचाना और स्थाई पुनर्वास ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान इस क्षेत्र में पहाडियां दरकने के अधिकतर मामले सामने आए हैं जिससे कई मकान जमींदोज होने के अलावा कुछ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भूस्खलन को देखते हुए इन क्षेत्रों का जियोलॉजिकल सर्वे करवाया जा रहा है जिसके लिए टीमें पूरी गहनता से सर्वेक्षण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट आने के बाद भविष्य में ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए वैज्ञानिक योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आपदा में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान का वे स्वयं अधिकारियों के साथ धरातल पर जा कर जायजा ले रहे हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त मकान बनाने के लिए भी हर संभव सहयोग प्रदान करेगी । जो लोग भूस्खलन के दौरान कारण भूमिहीन हो गए हैं उनको मकान बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। कृषि मंत्री ने इन क्षेत्रों में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का मौके पर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने मकान क्षतिग्रस्त होने पर 7 परिवारों को एक-एक लाख रुपए के चेक, 4 परिवारों को 5-5 हज़ार रुपए, जबकि 4 परिवारों को फौरी राहत के रूप में 10-10 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि न्यांगल पंचायत में प्रभावित हुए 2 दर्जन परिवारों को अब तक 23 लाख 20 हज़ार रुपए की फौरी राहत प्रदान की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के स्थाई पुनर्वास के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों पर सभी विभाग दिनरात राहत कार्यों में डटे हुए हैं और सभी इलाकों में पेयजल, सड़क एवं बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है और सभी विभागों को भी लोगों की दिक्कतों को प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कोटला के सामुदायिक भवन तथा भौंका स्कूल में प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। कृषि मंत्री ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए । ये रहे मौजूदएसडीएम महिंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार कोटला सीता राम, कृषि उप निदेशक राहुल कटोच, एसएमएस ज्योति रैना, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, कांग्रेस नेता करण मैहरा, अखिल रैना, नीलम देवी, कोटला पंचायत की प्रधान रीता देवी, न्यांगल के प्रधान चुनी लाल, सोलदा की प्रधान रवजेश कुमारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।