संवाददाता कृष्ण कुमार बड़सर: भ्रष्टाचार के आरोप लगते ही बड़सर में कांग्रेस के एक स्वयंभू नेता की बौखलाहट ने उनकी ईमानदारी की पोल खोल कर रख दी है। यह बात बड़सर भाजपा के मीडिया प्रभारी विकास पटियाल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं। विकास पटियाल ने कहा कि उक्त स्वयंभू नेता कभी मीडिया कर्मियों व कभी कांग्रेस की बैठकें करवाकर अब खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेता फिर रहा है। मुख्यमंत्री के व्यवस्था परिवर्तन के नारे को भी ऐसे कांग्रेस नेता ने हाशिए पर धकेल दिया है। सूचना लेना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, आरटीआई लेने से किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं होते यह ज्ञान उक्त कांग्रेसी नेता को होना चाहिए अगर आपने पंचायत में भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डरने की डरने की कोई बात नहीं है, उक्त कांग्रेस नेता पूरी तरह बौखलाहट में है। हाल ही में बिझड़ी विश्राम गृह में कांग्रेस की बैठक हुई जिसमें आपदा पर हुए नुकसान के बारे में न बोलकर सभी वक्ता एक सोशल एक्टिविस्ट एंटीकरप्शन पर कार्रवाई की मांग करते रहे। उक्त सोशल एक्टिविस्ट एंटीकरप्शनने किसी पंचायत की आरटीआई लेकर उस पर कार्रवाई करने की मांग की थी। अच्छा होता अगर कांग्रेस वक्ता पंचायत में लगे आरोपों की जांच करवाने की मां करते। पटियाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन है कि उकत कांग्रेस नेता सत्ता का दुरुपयोग कर उक्त मामले को रफा दफा करने की कोशिश कर रहा है।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान