November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मतदाताओं को दी जाएगी ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी

नादौन । आम लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के प्रति जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नादौन विधानसभा क्षेत्र में भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बुधवार को इस अभियान के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 14 दिसंबर से 30 जनवरी तक आम मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में मतदान केंद्रों पर जागरुक किया जाएगा। एसडीएम ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों से भी इस विशेष जागरुकता अभियान में भाग लेने की अपील की है, ताकि हर मतदाता को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध हो सके तथा वे इसके माध्यम से मतदान के लिए पूर्णतयः प्रशिक्षित हो सके।