भोरंज । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किए जाने वाले मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के संबंध में वीरवार को एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण की प्रक्रिया, विशेष पंजीकरण अभियान और मतदाता पंजीकरण के अन्य सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्र के सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत करवाने और त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में हरसंभव सहयोग करें। बैठक में निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से विनोद ठाकुर, भाजपा के अशोक ठाकुर, बसपा के प्रवीण कौशल और जरनैल सिंह और आप पार्टी के शम्मी कुमार उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान