ऊना, 26 मई :- कार्यकारी उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने शुक्रवार को डीआरडीए हाॅल ऊना में जिला की 36 पंचायतों के पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मनरेगा तथा स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत अब तक 70 हज़ार 990 कार्यदिवस आयोजित किए जिस पर 1 करोड़ 73 लाख 25 हज़ार रूपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने संबंधित पंचायतों के सचिवों, रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों निर्धारित समावधि में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य कर रहे लोगों को उनकी राशि का भुगतान समय पर करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर भूमि सुधार तथा पौधा रोपण का कार्य करवा सकते हैं। इसके अलावा भूमि मालिक स्वयं भी किए जा रहे कार्य में शामिल हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न गावों में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालयों जैसे कार्य किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पीओ डीआरडीए नवीन कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा तकनीकी सहायक उपस्थित रहें।
More Stories
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं
नादौन में सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार जानिए कब