नादौन 03 नवंबर। एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के पहले दिन हुए महिला मैराथन स्पर्धा में उत्तराखंड का दबदबा रहा।उत्तराखंड -ए टीम ने पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम ने मैराथन रूट 1:30 घंटे में पूरा किया।कर्नाटक की टीम ने दूसरा और उत्तराखंड -बी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।पहले तीन स्थानों पर रही टीमों में काफी रोचक मुकाबला रहा। इनकी टाइमिंग में मात्र एक -एक मिनट का अंतराल ही रहा।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा