बड़सर 28 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना बिझड़ी की खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की खंड स्तरीय टास्क फोर्स और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की समिति की बैठक एसडीएम राजेंद्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए उपायुक्त हमीरपुर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित कार्य योजना तथा समेकित बाल विकास योजनाओं बारे विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम ने बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को किशोरियांे के मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और सशक्तिकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 11-18 वर्ष की किशोरियों को विभिन्न संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों का भ्रमण करवाए जाने चाहिए तथा उन्हें इन संस्थानों एवं कार्यालयों की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाना चाहिए। उनकी कॅरियर काउंसिलिंग एवं मार्गदर्शन पर भी विशेष बल दिया जाना चाहिए।
एसडीएम ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव को समाप्त करने तथा बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर पंचायत की 3-3 प्रतिभाशाली बेटियों के फ्लेक्स लगाकर उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। बेटियों को जन्म देने वाली माताओं और बेटियों को गोद लेने वाले दंपतियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। कम लिंगानुपात वाली पंचायतों में विशेष जागरुकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच, किशोरों के लिए लैंगिक समानता और व्यवहार में परिर्वतन पर कार्यशालाओं के आयोजन को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी सदस्य अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्हांेने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि सभी पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक इनका लाभ पहुंच सके। बैठक में खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान