November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मिशन वातसल्य तथा फोस्टर केयर योजना के संबंध में बैठक आयोजित

ऊना, 7 मार्च – मिशन वातसल्य के तहत फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत जिला में वर्तमान समय में 118 बच्चों को स्पोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना का लाभ मिल रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने मिशन वातसल्य को लेकर आयोजित हुई बैठक में दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बच्चों को 4,500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर, 2023 तक 6 नए बच्चों को इस संबंध में गठित कमेटी के माध्यम से स्पोंसरशिप और फोस्टर केयर योजना के तहत स्वीकृत प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 31 दिसम्बर, 2023 तक 18 बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर इस योजना के बाहर किया गया है। -0-