March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मुकेश अग्निहोत्री करेंगे एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन

हमीरपुर 04 नवंबर। नादौन में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग) मुकेश अग्निहोत्री दोपहर बाद 2 बजे नादौन के रामलीला ग्राउंड में चैंपियनशिप का समापन करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री सुबह शिमला से प्रस्थान करेंगे और दोपहर को नादौन पहुंचेंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार एवं इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, वॉयस ऑफ पंजाब के विजेता गौरव कौंडल और अन्य कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करंेगे। उन्होंने समस्त नादौनवासियों से रविवार दोपहर बाद समापन समारोह में भाग लेने की अपील की है।