November 23, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

मेगा मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने करवाया चेकअप

धर्मशाला, 27 जुलाई। नगरोटा के सीनियर सेंकेडरी स्कूल में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित मेगा मेडिकल कैंप के दूसरे दिन 3700 लोगों ने चेकअप करवाया इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पहले दिन 2300 लोगों ने चेकअप करवाया था, मेगा मेडिकल कैंप में कुल 6000 लोगों ने अपना चेकअप करवाया है। इसमें 2500 के करीब लोगों को आंखों की जांच के पश्चात नजर के चश्में भी निशुल्क वितरित किए गए हैं। एम्स दिल्ली से किडनी रोग विशेषज्ञ डा संदीप महाजन, डा बीएल कपूर हास्पीटल दिल्ली, रोटरी आई हॉस्पीटल पालमपुर, फोर्टिज्स, डा राधा कृष्णन मेडिकल कालेज टांडा, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर तथा दृष्टि बाधितोें के लिए आईआईटी दिल्ली तथा समक्ष संस्था के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप में रोगियों का चेकअप किया गया। मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई थी तथा दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। इसके अतिरिक्त राज्य के साठ दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट केन तथा मोबाइल फोन तथा घड़ियां भी सीपीएस किशोरी लाल के माध्यम से वितरित करवाई गई इसके साथ पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने 20 लोगों को व्हील चेयर तथा एमआर किट्स वितरित की गईं।